पूरी खबर एक नजर,
- ओमान में कामगारों को पकड़ा गया
- अवैध काम कर रहे थे प्रवासी
कामगारों को पकड़ा गया
रॉयल ओमान पुलिस ने कुछ प्रवासी कामगारों को अवैध काम के आरोप में पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार South Al Batinah Governorate में कुछ प्रवासी charcoal बनाने के लिए जंगली लकड़ी को जला रहे थे।
जंगली लकड़ी जला रहे थे आरोपी
Environment Authority ने अपने बयान में कहा है कि South Al Batinah Governorate में अधिकारियों ने रॉयल ओमान पुलिस के साथ मिलकर कुछ प्रवासी कामगारों को गिरफ्तार किया है। प्रवासी charcoal बनाने के लिए जंगली लकड़ी को जला रहे थे।
फिर वह charcoal को पैकेट में बंद करके उसका व्यापार करते। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की हरकत करते कोई दिखे तो शिकायत जरूर करें।