पूरी खबर एक नजर,
- पासपोर्ट रिन्यूअल की यह है सुविधा
- भारतीय दूतावास ने दी है ऑनलाइन सुविधा
PASSPORT RENEWAL की यह होगी प्रक्रिया
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले प्रवासी भारतीय दूतावास के Passport Seva service की मदद से ऑनलाइन जो अपना पासपोर्ट रिन्यूल का आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरुरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।
- ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए सबसे पहले https://embassy.passportindia.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं। फिर ‘Africa and Middle East’ कैटेगरी में United Arab Emirates चुने।
- फिर ‘Register – Register to apply for passport services’ पर क्लिक करें। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो Passport Seva portal की मदद से अकाउंट बनाएं और अगर अकाउंट है तो अकाउंट डिटेल की मदद से लॉगिन करें।
- अगर अकाउंट पहले से नहीं है तो नया अकाउंट बनाने के लिए इन जानकारी को भरना होगा।
• Embassy/Consulate: Abu Dhabi or Dubai
• Given Name (first name)
• Surname
• Date of birth
• Email address
इसके बाद नया पासवर्ड क्रिएट करें और उसे कंफर्म करें। पुष्टि के लिए ईमेल प्राप्त होगा। activation link का इस्तेमाल करके sign in करें।
- लॉगिन करने के बाद ‘Register – Register to apply for passport services’ पर क्लिक करें। फिर ‘application for applying for ordinary passport’ पर क्लिक करें और जरूरी जानकारियों को भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद next button पर क्लिक करें।
- अगले सेशन में आपसे आपके परिवार की जानकारी मांगी जाएगी।
- इसके बाद अपना address details भरें।
- अब अपना ईमेल अड्रेस और कांटेक्ट नंबर भरें।
- इसके बाद अब emergency contact और address भरें।
- इसके बाद आपसे आपके पिछले पासपोर्ट की जानकारी मांगी जाएगी। अब ‘other details’ को भरें और रिव्यू करें फिर ‘submit’ पर क्लिक करें।
- प्रिंट आउट निकालकर BLS International Services Customer Centre जाएं। अपने साथ Emirates ID या driving licence जरूर ले जाएं। आपको कुछ कागजात ले जाने होंगे जैसे कि, Original passport copy, UAE Residence visa page copy, दो साफ passport फोटो। यह फोटो Indian passport के लिए लिया जाता है, जो कि
– 51mm X 51mm सादे बैकग्राउंड के साथ ( तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
– Wear dark clothes
– गले और फेस पर छाया नहीं होना चाहिए
– रिफ्लेक्शन ग्लास नहीं पहने होना चाहिए ( आप BLS centre पर भी फोटो खिंचवा सकते हैं)