पूरी खबर एक नजर,
- कस्टम अधिकारियों ने भारतीय नागरिक को पकड़ा
- लाखों का सोना बरामद
भारतीय व्यक्ति के खिलाफ सोना तस्करी का केस
IGI Airport के कस्टम अधिकारियों ने भारतीय व्यक्ति के खिलाफ सोने की तस्करी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने अपने rectum में सोने के पेस्ट को छुपाकर तस्करी की कोशिश की थी। आरोपी Spicejet Ft. No. SG 12 से भारतीय एयरपोर्ट पर उतरा था।
लाखों का सोना जब्त
बताते चलें कि आरोपी के पास करीब 505.25 ग्राम सोना जब्त किए गए है। मार्केट में इसकी कीमत 23.35 लाख रुपए बताई जा रही है।
Section 104 of the Customs Act, 1962 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और सोना बरामद कर लिया गया है।
Air Customs@IGI seized Gold weighing 505.25 gms totally valued Rs. 23.35 Lakhs from Indian national who had arrived by Spicejet Ft. No. SG 12 . Gold in the form of gold paste was concealed in the rectum by the pax.The pax was arrested under Section 104 of the Customs Act, 1962. pic.twitter.com/xx0lw53nzd
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 7, 2022