पूरी खबर एक नजर,
- यूएई में अपना बिजनेस का सपना होगा पूरा
- शेख ने दी मंजूरी
अरब में होगा अपना बिजनेस
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। नए सिस्टम के तहत यूएई सरकार आपको इस दिशा में कदम बढ़ाने का मौका दे रही है। गुरुवार को की गई घोषणा के मुताबिक UAE citizens जो सरकारी संस्थानों में काम करते हैं वह अपना बिजनेस बैठाने के लिए एक साल तक की छुट्टी ले सकते हैं।
बताते चलें कि गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान Highness Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President and Prime Minister of the UAE and Ruler of Dubai के द्वारा यह फैसला लिया गया है।
इस निर्णय का क्या होगा फायदा?
सरकारी सेक्टर में काम कर रहा फिर की नया बिजनेस खोल पाएगा।
छुट्टी के बावजूद भी उसे आधी सैलरी दी जाएगी यानी कि पेड लीव की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान उसे नौकरी में कार्यरत माना जाएगा।