पूरी खबर एक नजर,
- भारत में मंकीपॉक्स का पहले संक्रमण दर्ज किया गया
- केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट
मंकीपॉक्स संक्रमण का अलर्ट जारी
भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण मिलने के बाद चारों तरफ अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन दे दिया है। आइए जानते हैं कि नियमों की लिस्ट में कौन कौन से आदेश शामिल हैं।
इन नियमों का करें पालन
- अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बीमार लोगों से संपर्क नहीं करना है।
- मृत या जीवित rodents (rats, squirrels) और non-human primates (monkeys, apes) के संपर्क में नहीं आना है।
- बीमार व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किए गए किसी भी वस्तु के संपर्क से बचना है।
- मीट आदि खाना बंद कर दें और Africa से आए (creams, lotions, powders) का इस्तेमाल न करें।
केरल में मिला है पहला संक्रमित
बताते चलें कि केरल में विदेश से आए यात्री में Monkeypox का पहला संक्रमण दर्ज किया गया है। वह United Arab Emirates (UAE) से आया था। पीड़ित 12 जुलाई को Trivandrum airport पर उतरा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने हाई लेवल टीम को मामले पर जांच के लिए केरल भेज दिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखित में उन निर्देशों का लिस्ट भेज दिया है जिनका पालन जरूरी है।
सभी एंट्री पॉइंट पर कड़ी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। Disease surveillance teams और डॉक्टर के लक्षण को ध्यान में रखने की बात कही गई है।
लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें
सबसे पहले आप सुरक्षा एहतियात का पालन करके खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करें। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, आपमे संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, आपके इलाके में संक्रमित मिला है या आपको बुखार के साथ शरीर पर छाले आदि हो रहे हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें।