पूरी खबर एक नजर,
- भारतीयों के साथ ठगी
- एजेंट ने थमाया नकली वीजा और एग्रीमेंट
भारतीय खाड़ी देशों का रुख करते हैं
लाखों की संख्या में भारतीय खाड़ी देशों का रुख करते हैं। लेकिन इस यात्रा की प्रक्रिया कठिन हो जाती है अगर सही जानकारी न रहे। जी हां, जानकारी और सही प्रक्रिया के अभाव के कारण कई लोग विदेश भी नहीं जा पाते हैं और उनकी मेहनत की कमाई भी लूट ली जाती है। खाड़ी देशों में जाने वाले लोगों के साथ ठगी का मामला नया नहीं है।
यूपी से ऐसी ही घटना सामने आई है
एक बार फिर से यूपी से ऐसी ही घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नूर मोहम्मद आंबेडकर रोड पर विदेशों में नौकरी देने का दावा कर रॉयल इंटरनेशनल नाम से फर्म चला रहा था। एक पीड़ित ने बताया है कि उसने 11 लोगों से कुवैत भेजने के नाम पर करीब 3.2 लाख रुपए ठग लिए हैं।
कहा गया है कि उसने पैसे लेकर लोगों को नकली एग्रीमेंट और वीजा दे दिया था। सभी पीड़ितों को 15 जून को फ्लाइट से कुवैत जाना था लेकिन जब उससे संपर्क किया गया तो उसका फोन नहीं लगा और वह दुकान बंद कर भाग गया।
उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला आया।
एक पीड़ित ने बताया, “हमें कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने हमारे पासपोर्ट लिए। हम 11 लोगों से करीब 3.2 लाख रुपए ठगे हैं। उन्होंने रुपए गूगल पे, पेटीएम और कैश माध्यस से लिए हैं।” (15.06) pic.twitter.com/dzRqq4xZfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2022