30 जुलाई, 2022 से उमराह सीजन शुरू होने वाला है
Muharram 1, 1444, यानी कि 30 जुलाई, 2022 से उमराह सीजन शुरू होने वाला है जिसके लिए कई तरह की तैयारियां की जा रही है। उमराह सेवा देने वाली सभी कंपनियों से अपील की गई है कि वह लोगों के साथ अच्छी तरह है और सभी गाइडलाइन का पालन करें।
500 कंपनियों को सेवा देने के लिए मिला है पंजीकरण
बताते चलें कि करीब 500 कंपनियों को उमराह सेवा देने के लिए पंजीकृत किया गया है। इन कंपनियों के द्वारा योग्य सऊदी स्टाफ हायर किए जाते हैं और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जाती है।
10 मिलियन तीर्थ यात्री आ सकते हैं यात्रा पर
National Committee for the Hajj, Umrah and Visit Activities के वायस प्रेसिडेंट Hani Al-Amiri ने कहा है कि इस बार उमराह सीजन में करीब 10 मिलियन तीर्थ यात्री के उमराह पर आने की संभावना है। मंत्रालय ने कहा है कि कंपनी यात्री को बेहतर सुविधा देने के लिए बाध्य है। अगर ऐसा नहीं होता है तो जांच के बाद कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।