पूरे देश में अलर्ट
भारत में कुछ दिन पहले ही Monkeypox का पहला संक्रमण मिलने के बाद तहलका मच गया था। खाड़ी देश से आए युवक में संक्रमण पाया गया था। मामले के बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया था और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया था। इसके बाद भी एक दो मामले मिले थे जिन्हें निगरानी में रखा गया था।
संक्रमित ने कहीं भी नहीं की है यात्रा
लेकिन दिल्ली में एक 31 वर्षीय व्यक्ति में मिले संक्रमण डराने वाला इसीलिए है क्योंकि व्यक्ति ने कही भी यात्रा नही की है। रविवार को Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital के Medical Director, Dr Suresh Kumar ने कहा है कि संक्रमित का कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री मौजूद नहीं है।
बाकि तीन संक्रमितों से अलग है यह मामला
दिल्ली में मिला यह चौथा केस है और बाकी तीनों से अलग है क्योंकि यह संक्रमित कहीं भी बाहर नहीं गया लेकिन फिर भी संक्रमित हो गया जो चिंता का विषय है।
व्यक्ति को बुखार और शरीर पर घाव होने के बाद Maulana Azad Medical College में भर्ती करा दिया गया है। संक्रमित की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। बताते चलें कि World Health Organization (WHO) ने भी Monkeypox को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
बचने के लिए क्या करना होगा?
स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जारी नियमों का पालन करें। मास्क लगाएं और लोगों से दूरी बनाकर रहें। बेवजह यात्रा से बचें। इसके अलावा अधिकारियों के द्वारा जारी गाइडलाइन यहां दी गई है।
भारत : Monkeypox संक्रमित मिलने के बाद पूरे देश में अलर्ट, यात्रियों समेत नागरिकों के लिए नियमों की लिस्ट जारी https://t.co/FPhQzrZDKD
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) July 15, 2022