डीजीसीए की रिपोर्ट
लगातार स्पाइसजेट की विमानों में आ रही खराबी को लेकर डीजीसीए की रिपोर्ट आ गई है। एक के बाद कई ऐसे हादसे सामने आए थे जिनमे यात्रियों की जान जा सकती थी। इन घटनाओं पर कड़े कदम उठाते हुए विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA ) ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
50 फीसदी उड़ानों पर रोक
इस दिशा में DGCA ने कड़े कदम उठाए हैं। एयरलाइन की 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक अगले 8 सप्ताह तक जारी रहेगी। अपनी जांच में डीजीसीए ने पाया था कि आंतरिक सुरक्षा के इंतजामों और अपर्याप्त मेंटेनेस के कारण बड़े बाद हादसे होने से बचें हैं।
We are in receipt of the DGCA order and will act as per directions of the regulator. Due to the current lean travel season, SpiceJet like other airlines had already rescheduled its flight operations. Hence, there will be absolutely no impact on our flight operations: SpiceJet pic.twitter.com/aI0oNyocGD
— ANI (@ANI) July 27, 2022
इधर एयरलाइन ने कहा है कि डीजीसीए के द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।