दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान बरामद
OMAN Consumer Protection Authority (CPA) ने बताया है कि एक लॉन्ड्री की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है। प्रतिबंधित tobacco को रखने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
अधिकारियों को हुआ शक
North Al Batinah Governorate में जब अधिकारी जांच के लिए निकले थे तब उन्होंने गौर किया कि एक दुकान में ज्यादातर लोगों का आवागमन जारी है। इसके बाद अधिकारियों को शक हुआ और दुकान की जांच शुरू कर दी गई।
दुकान से 44 chewing, non-smoking tobacco बरामद किया गया है। आरोपी पर कार्यवाई भी जारी है। कहा गया है कि प्रतिबंधित पदार्थों के वितरण को रोकने के लिए इस तरह की जांच जारी रहती है।