एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
Indira Gandhi International (IGI) airport पर दिल्ली से दुबई जाने के लिए तैयार एक भारतीय व्यक्ति को पकड़ा गया है। Central Industrial Security Force (CISF) ने आरोपी की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। उसके पास ₹42.25 लाख बरामद किए गए हैं जिन्हें वह तस्करी की कोशिश कर रहा था।
असमान्य व्यवहार के कारण हुआ शक
बताते चलें कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों के अनुसार आरोपी पर पड़ी थी और उसके असामान्य व्यवहार के कारण उस पर शक हुआ। Star Alliance flight number IX-141 से वह दुबई जाने के लिए तैयार था।
आरोपी का बैग चेक किया गया तो उसमे 52,800 US Dollars था। Plastic थ्रेड रोल में लपेटकर उसने पैसों को छुपा रखा था। लपेटने के बाद उसपर टेप भी लगा दिया गया था।
An Indian national travelling from #Delhi to Dubai was nabbed at IGI airport after he tried to smuggle out foreign currency worth ₹42.25 lakhs by concealing it in plastic thread rolls
Read full report https://t.co/DQDlqiSt0w pic.twitter.com/J9P2sbKJ4b
— HT Delhi (@htdelhi) August 5, 2022