सबपर है ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज
ऑनलाइन शापिंग का क्रेज आज सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब वो जमाना नहीं कि कोई भी सामान खरीदने के लिए एक दिन निकालना पड़ता था और कई दिन सोचने के बाद बाजार जाकर सामान घर आया था।
अब आपके हांथ में मौजूद फोन ने खरीददारी की दुनिया में क्रांति लाकर रख दी है। घर बैठे चांद लम्हों में आप आसानी से किसी भी चीज का ऑर्डर दे सकते हैं और वह आपके घर पहुंच जाता है। अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट जैसे ई स्टोर पर आपने जरूर शॉपिंग की होगी।
यह भी हैं लाइन में शामिल
इनके अलावा और भी कई ऐसे ई स्टोर मौजूद हैं जहां से आसानी से शॉपिंग की जा सकती है। क्योंकि अब लगातार त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है तो आप इन ई स्टोर का इस्तेमाल कर अपने पॉकेट पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ से बच सकते हैं।
यहां पर बाकी के मुकाबले कम कीमत में लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स बेचें जाते हैं। लेकिन इनके बारे में अधिक लोग नहीं जानते हैं जिसके कारण वह इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं।
शॉप्सी
ऑनलाइन स्टोर शॉप्सी से बहुत ही सस्ते में सामान को खरीदा जा सकता है। आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न सोचें कि सामान अगर सस्ते में मिल रहा है तो उसकी गुणवत्ता खराब होगी। हां, लेकिन जैसा पैसा देंगे वैसी गुणवत्ता जरूर मिलनी चाहिए।
मीशो
शायद आप इससे वाजिब होंगे और इस्तेमाल कर रहे होंगे। मीशो पर अन्य ई स्टोर के मुकाबले सस्ते में सामान मिलता है। यहां पर जरूरत में आने वाली लगभग सारी चीजें मिल जाती है वह भी किफायत में।
ध्यान दें कि इन ई स्टोर पर सस्ते में सामान इसलिए मिलता है क्योंकि सेलर अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट सेल करते हैं।