Labour Re-employment Platform का अपडेटेड वर्जन लॉन्च
QATAR में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए Qatar Chamber (QC), in cooperation with the Ministry of Labour (MoL) ने Labour Re-employment Platform का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। प्लेटफॉर्म की मदद से कंपनियां लोकल मार्केट से कामगारों को नियुक्त करती हैं।
कम समय में हो पाएगी नियुक्ति
मंत्री ने बताया है कि अगर लोकल मार्केट से कामगारों की नियुक्ति की जाएगी तो समय की बरबादी से बचा जा सकेगा।
इस प्लेटफॉर्म की मदद से जरूरी नियोक्तियों को कम समय में किया जा सकेगा। विदेशों से नियुक्ति में अधिक समय लगने के कारण प्रोजेक्ट समय पर कंप्लीट होने की संभावना नहीं रहती है। इसके अलावा कंपनियों को लेबर लॉ से जुड़े सभी नियमों के पालन की अपील की गई है।
MoL, in cooperation with the Qatar Chamber, launched a manpower rotation platform in the private sector, to provide a qualified and trained workers with experience in the local market instead of entering into new labour recruitment procedures, pic.twitter.com/kFor71Ooyy
— وزارة العمل (@MOLQTR) August 3, 2022