पटना में सोन नदी में एक भयानक घटना
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पटना में सोन नदी में एक भयानक घटना घटी है। LPG cylinder के फट जाने के कारण पांच लोगों की मृत्यु हुई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं।
करीब 20 कामगारों और बालू से भरे मोटर बोट में गैस सिलेंडर के फट जाने से यह हादसा हुआ है। बोट सारण से वैशाली जा रही थी। बताते चलें कि Maner पुलिस थाना के अंदर आने वाले Rampur-Patila ghat के नजदीक यह घटना घटी है।
कैसे हुई घटना?
बताया जा रहा है कि मोटर बोट पर एक कामगार खाना बना रहा था तभी गैस सिलेंडर लीक होने लगा। ऐसा माना जा रहा है कि कामगार डीजल कंटेनर के पास ही खाना बना रहा था और गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण यह हादसा हो गया।