ऑयल टैंकर में लगी आग
गुरुवार सुबह Fujairah में ऑयल टंकर में आग लग गई। Fujairah पुलिस ने बताया कि इसके कारण ट्रैफिक को परेशानी का सामना करना पड़ा। Al-Bithana इलाके में जैसे ही आग लगी पुलिस ने
Sheikh Maktoum Street को दोनों तरफ से बंद कर दिया।
दूसरे मार्ग के इस्तेमाल की सलाह
बताते चलें कि Fujairah Police के मुताबिक जैसे ही आग की घटना की जानकारी मिली अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगें। पुलिस ने वाहन चालकों से दूसरे रास्तों के इस्तेमाल की सलाह दी है।