Al-Mirqab इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
क़तर के Al-Mirqab इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आंतरिक मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि इस विडियो में दिख रहे वाहन और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है आरोप?
वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर आरोप है कि वहां पर खड़ी सभी कार को उसने अपनी वाहन से टक्कर मार दिया था।
ऐसा करते हुए आरोपी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी अपने वाहन को दूसरे वाहनों से टक्कर मारते हुए दिख रहा है।
With reference to a video clip circulated on social media, in which a vehicle driver appears to collide with several cars in the Al-Mirqab area deliberately, the vehicle was seized, its driver was detained, and legal measures are being taken against him.
— Ministry of Interior – Qatar (@MOI_QatarEn) August 12, 2022