अवैध सामान बरामद
ओमान Customs Affairs Department ने बहुत सारा ऐसा अवैध सामान बरामद किया है जो एक्सपोर्ट करने के उद्देश्य से रखा गया था। Environment Authority की परमिट के बिना ही सामान को एक्सपोर्ट करने की कोशिश की जा रही थी।
अवैध सामान बरामद किया गया
बताते चलें कि ओमान कस्टम ने अपने बयान में बताया है कि Customs Affairs Department ने अवैध सामान बरामद किया है जिसे एक्सपोर्ट किया जा रहा था।
बताया गया है कि आरोपियों के पास एल्यूमीनियम, आयरन और बैटरी आदि रखा था जिसे एक्सपोर्ट किया जाना था। लेकिन अधिकारियों ने जांच अभियान चला कर आरोपियों को पकड़ लिया।