ट्रैवल इंश्योरेंस अब अनिवार्य नहीं
सऊदी में Covid 19 के दौरान 12 वर्ष से कम उम्र के
बच्चे जो सऊदी के बाहर यात्रा कर रहे हैं उनके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया गया था। अब इस नियम में बदलाव किया गया है। Council of Cooperative Health Insurance (CCHI) ने कहा है कि अब यह नियम अनिवार्य नहीं है।
यात्रा के लिए इन बातों का रखें ख्याल
बताते चलें कि Sadui Jawazat ने घोषणा की है कि यात्रा के लिए पासपोर्ट की वैधता और नेशनल रेजिडेंसी की अवधि होनी चाहिए। इसके अलावा Covid 19 टीकाकरण का भी ध्यान होना चाहिए।
अरब देशों में यात्रा के लिए पासपोर्ट की वैधता कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए और बाकी देशों के लिए कम से कम 6 महीने के लिए वैधता जरूरी है। अरब देशों में यात्रा के लिए National ID की वैधता कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए।