दस्तावेज को संभाल कर रखें
अगर आप विदेश यात्रा के शौकीन हैं या समय समय पर विदेश आते जाते रहते हैं तो आपको एक आदत खुद में अवश्य जरूरी तौर पर डाल लेनी चाहिए। वह है अपने दस्तावेज को संभाल कर रखना। आपका पासपोर्ट, वीजा, आईडी आदि सभी तरह के कार्ड को संभालकर रखना जरूरी है।
अगर विदेश में passport खो जाए तो क्या करें?
लेकिन कभी कभी तमाम सावधानी के बाद भी अनहोनी हो जाती है। आइए जानते हैं कि अगर विदेश में passport खो जाए तो घबराने और परेशान होने के बजाए ऐसे कौन से कदम उठाने चाहिए जिसकी मदद से भारत लौटने में आसानी हो।
फ्रॉड आदि केस की संभावना से बचने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट खो जाने की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को देनी चाहिए। इसके बाद तुरंत अपने देश के दूतावास में देनी चाहिए ताकि पासपोर्ट को रद्द किया जा सके।
पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें
जन्म तिथि का प्रमाण पत्र, खोए हुए पासपोर्ट का फोटो कॉपी, ऑनलाइन f.i.r आदि डॉक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दे सकते हैं।
तुरंत देश में लौटना हो तो उसकी भी व्यवस्था करता है दूतावास
तुरंत यात्रा करने की आवश्यकता की स्थिति में दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाता है जो केवल उसी यात्रा के लिए वैध होता है।