कैबिनेट मीटिंग के दौरान नए Remote Work Visa को अप्रूव किया गया
महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President, Prime Minister and Ruler of Dubai ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान
नए Remote Work Visa को अप्रूव किया गया है जिसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने का कर्मचारी आसानी से यूएई में रहते हुए घर से काम कर सकता है चाहे उसकी कम्पनी किसी भी देश में हो।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा सभी नागरिकता के लोगों के लिए multiple-entry tourist visas की भी घोषणा की गई है। इस वीजा की मदद से यात्री कई बार सेल्फ स्पॉन्सरशिप पर ही यूएई में प्रवेश कर सकते हैं और हरेक यात्रा पर यूएई में 90 दिन के लिए रुक सकते हैं। यूएई में रहते हुए वीजा की वैधता अगले 90 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है।
कैसे करें इस वीजा के लिए आवेदन?
अगर आप इस वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो Federal Authorities for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) website या the General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) portal से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा Amer247 Immigration Services centres पर भी जा सकते हैं।
दुबई में 5-year tourist visa के आवेदन के लिए
General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) website और mobile application की मदद ली जा सकती है।
कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी?
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिससे साबित हो कि आपके पास USD 4,000 या विदेशी करेंसी में इतने ही रकम है।
- Passport के पहली और आखिरी पेज की फोटोकॉपी।
- UAE health insurance का प्रूफ
व्हाइट बैकग्राउंड वाला coloured passport-sized photographs - फ्लाइट टिकट की फोटोकॉपी
- रेसिडेंस का प्रूफ।
अगर आवेदक कोई डॉक्यूमेंट्स जमा करना भूल जाता है तो इसकी जानकारी आवेदक को दी जाती है और 30 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट जमा करने को कहा जाता है। अगर 30 दिन के अंदर डॉक्यूमेंट जमा नहीं होता है तो GDRFA आवेदन कैंसिल कर देती है।