गिरोह का दिल्ली पुलिस ने किया फंडाफोड़
बेईमान अमीरों से पैसा और गहना लूटकर उनसे पीड़ित गरीबों में बांटने वाले कई हीरो की कहानियां तो आप भी जरूर सुने होगी। रॉबिनहुड इनमें सबसे लोकप्रिय है। असल जिंदगी में भी करीब इसी तरह का काम करने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने फंडाफोड़ किया है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को इस 25 सदस्यों वाले गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जहांगीरपुरी में ‘रॉबिनहुड’ नाम से मशहूर
बताते चलें कि इस गैंग का लीडर जहांगीरपुरी में रॉबिनहुड नाम से प्रसिद्ध है। आरोपी का असली नाम वसीम अकरम उर्फ लम्बू है जिसपर 125 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह बड़े घरों से चोरी कर गरीबों में पैसे बांट देता था। गरीबों की आर्थिक मदद के बदले उसे पुलिस से बचने में सहायता हो जाती थी। लेकिन पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी और उसे कोर्ट ने भगोड़ा साबित दिया था।



