चिकित्सा निकासी कर एक बच्चे की जान बचाई गई
ओमान में रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक बच्चे की जान बचाई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चा गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा था। पीड़ित बच्चे को आवश्यक जांच के लिए Musandam Governorate से North Al Batinah Governorate पहुंचा दिया गया है।
पहुंचाया दूसरे अस्पताल
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि रॉयल एयर फोर्स की एक हेलीकॉप्टर ने चिकित्सा निकासी कर एक बच्चे की जान बचाई है। बच्चा गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित था। बच्चे को Musandam Governorate के Khasab अस्पताल से North Al Batinah Governorate के Sohar अस्पताल में पहुंचाया गया है।
ओमान की रॉयल एयर फोर्स इस तरह की गंभीर स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद जरूर करती है।