बिना पैसे के कर सकते हैं सफर
कोई भी व्यक्ति घूमने फिरने का कितना भी शौकीन क्यों ना हो उसकी एक प्रयास जरूर रहती है कि कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा आनंद उठा सकें और अगर कहीं मौका मिले तो अपना पैसा जरूर बचाए। भारत में कई ऐसे स्थान मौजूद है जहां पर लोगों को बहुत ही कम दाम में बेहतर सुविधा दी जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में वह इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।
अगर आप कोयंबटूर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation Coimbatore) में जाकर रह सकते हैं। यह कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां रहने खाने का एक रुपया भी नहीं लगता है। यह लोगों के दिए गए दान से चलता है और आप चाहे तो इसमें दान भी दे सकते हैं।
Isha foundation, Coimbatore volunteers are doing their share of responsibility by acting towards the well being of flaura-fauna of our very own planet 💫🍀🌱🦊🐋🐬🐠#BeatPlasticPollution pic.twitter.com/xEmStpduok
— Dr Anu Vishnoi (@AnuVishnoi19) July 2, 2022
अगर आप गंगा घाट जाकर वहां की शांति को महसूस कर सकते हैं। मंदिरों और आश्रमो में घूमकर अपना मन शांत करना चाहते हैं, जीवन को समझना चाहते हैं तो ऋषिकेश (Rishikesh) जा सकते हैं। यहां गीता भवन में आपको निशुल्क पूरी सुविधा मिल जायेगी।
Gita Bhawan is situated on the banks of the holy river Ganges, amidst the Himalayan mountains at Swargashram, Rishikesh. It consists of a very large complex comprising discourse halls and over 1000 rooms available free of charge for the stay of devotees. pic.twitter.com/TTgVdWOsKt
— anika.chowdhary (@AnikaChowdhary) August 10, 2018
हिमाचल प्रदेश में मणिकरण गुरुद्वारा साहिब (Gurudwara Sahib Manikaran) में आपको रहने खाने की अच्छी निशुल्क व्यवस्था दी जाती है। इसके अलावा अगर आपके पास वाहन है तो आप आसनी से उसे मुफ्त में पार्क भी कर सकते हैं।
Gurudwara Sahib Manikaran, Kasol
Himachal PradeshA beautiful stoppage for people travelling to Kasol or doing Kheerganga Trek. You can have a bath here in the Hot Springs and should obviously have the langar inside Gurudwara and spend sometime here absorbing. pic.twitter.com/WpyHnZK4FG
— Infrastructure (@Infrast40389419) December 4, 2021
वहीं केरल में भी आनंद आश्रम (Anandashram Kerala) में रहने और तीन समय के भोजन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।
The panacea you were looking for is here! Anandashram – the spiritual retreat at hometown. #Kerala pic.twitter.com/LbwumUJrKM
— Ramesh Nair (@rameshnair) September 1, 2018