बिना दस्तावेज के घर से बाहर न निकालें गाड़ी
यात्रियों को गाड़ी अब जरा संभलकर चलाना होगा। गाड़ी को बिना दस्तावेज के घर से बाहर न निकालें। अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जगह जगह पर ट्रैफिक पुलिस सख्ती से गाड़ी के कागज चेक करते दिखेंगे। अगर कोई वाहन चालक बिना कागज के पकड़ा जाता है तो समझिए कि दस हज़ार पॉकेट से गए।
क्या है नया मामला?
दिल्ली की वायु प्रदूषण की मार से तो आप वाकिब है ही। इस मद्देनजर गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई नियमों की लागू करने की बात कही है।
गाड़ी का सब डॉक्यूमेंट रखे अपने पास
इसलिए अब घर से बाहर निकलते समय अपने गाड़ी का सारा डॉक्यूमेंट जरूर पास में रखें। PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट पास में रखना तो काफी जरूरी है क्योंकि अगर आप एक साल से पुराने वाहन को बिना PUC के चलाते दिखे तो आप पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया जाएगा।
ध्यान रहे कि यह नियम चार पहिया और दो पहिया, दोनों ही तरह के वाहनों के लिए जरुरी है। एक अक्टूबर से ही नियमों में सख्ती कर जांच शुरू कर दी जाएगी।