वीजा से प्रवासियों को मिलेगा मदद
Emirates News Agency (WAM) से मिली जानकारी के अनुसार आज से संयुक्त अरब अमीरात में नया वीजा सिस्टम लागू हो जाएगा। Green Residence visa समेत कई वीजा के नियम प्रवासी के लिए आज से आसान हो जाएंगे। अरब में भारत समेत कई देशों से कामगार, छात्र और बिजनेसमैन जाते हैं। सभी प्रवासियों के आवागमन को आसान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि शुक्रवार को Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security (ICP) ने कहा है कि नया Advanced Visa System 3, अक्टूबर 2022 यानी कि आज से लागू हो जाएगा। लागू किया गया नया वीजा सिस्टम अब सभी तरह के प्रवासियों के लिए लागू हो जाएगा।
आइए जानते हैं कि नए वीजा सिस्टम से किन लोगों को मिलेगी सुविधा?
investors,
entrepreneurs,
scientists,
specialists,
high-achieving students और graduates,
humanitarian pioneers,
frontline workers,
सभी फील्ड के skilled labour
इन VISA के जरिए अरब में नौकरी पाना और रहना हुआ आसान
अरब में अब आपको ग्रीन, गोल्डन वीजा की सुविधा तो मिलेगी ही, इसके साथ ऐसी वीजा की भी सुविधा दी जाएगी जिसकी मदद से आसानी से यूएई में रहकर अब जॉब की तलाश कर सकते हैं। नए तरह के वीजा सिस्टम में ऐसी वीजा की भी सुविधा दी गई है जिसमें किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। इस लोगों को वीजा लेने में अब और आसानी हो जाएगी। यह उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो जॉब सेक्टर एक्सप्लोर करना चाहते हैं। मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा के लिए कोई व्यक्ति 90 दिन तक यूएई में रुक सकता है।
Green Visa
ग्रीन वीजा फ्रीलांसर, स्किल्ड वर्कर और इन्वेस्टर को मिलेगा और खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी। यह वीजा आपके पास है तो आप आसानी से अपने परिवार को यूएई में रहने के लिए बुला सकते हैं।
Golden Visa
यह वीजा इन्वेस्टर्स, आंत्रप्रेन्योर और असाधारण टैलेंट वाले लोगों को इस वीजा की सुविधा दी जाती है। विजा की वैधता 10 साल की होती है जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। यह वीजा आपके पास है तो आप आसानी से अपने परिवार को यूएई में रहने के लिए बुला सकते हैं।
Job Exploration Visa
जैसा इसका नाम है, वैसा ही इसका काम है। इस वीजा के मदद से कामगार बिना किसी स्पॉन्सर की मदद से यूएई में जॉब की तलाश कर सकते हैं।
Tourist visa
इस वीजा से आप आसानी से 60 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रह सकते हैं।
दुबई, अबुधाबी संग पूरे UAE का VISA लेना हुआ आसान, 3 अक्टूबर से चालू हो जाएगा नया सिस्टम.
दुबई, अबुधाबी संग पूरे UAE का VISA लेना हुआ आसान, 3 अक्टूबर से चालू हो जाएगा नया सिस्टम.
अरब में अलग अलग VISA की यह है खासियत, आवेदक अपनी योग्यता जांच कर तुरंत कर सकते हैं अप्लाई
अरब में अलग अलग VISA की यह है खासियत, आवेदक अपनी योग्यता जांच कर तुरंत कर सकते हैं अप्लाई
अब लीजिए UAE के 5 साल वाले VISA, नही चाहिए कोई SPONSORSHIP, बस GRADUATE होने चाहिए
अब लीजिए UAE के 5 साल वाले VISA, नही चाहिए कोई SPONSORSHIP, बस GRADUATE होने चाहिए