एक तरफ घरेलू कामगारों की भारी कमी, दूसरी तरफ नियुक्ति कंपनियां दे रही हैं धोका
कुवैत में अभी फिलहाल घरेलू कामगारों की भारी कमी चल रही है। ऐसी स्थिति में कई ऐसे नियुक्ति कंपनियां हैं जो लोगों से घरेलू कामगारों के बदले भारी रकम वसूल रही हैं। इसके अलावा घरेलू कामगारों के ऑफिस से कई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। यह सारी कंपनियां घरेलू कामगारों की नियुक्ति अधिक पैसे में नहीं बल्कि भारी डिस्काउंट पर करने का वादा करती हैं। ऐसी कंपनियों का धंधा बढ़ गया है और ऐसी कंपनी लोगों से यह कहती हैं कि वह बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत ही कम कीमत में घरेलू कामगारों की नियुक्ति करा देंगी।
की जा रही है कार्यवाई
लेकिन धीरे-धीरे जब समय बीतने लगता है तब लोगों को पता चलता है कि यह एक फ्रॉड था। वह तुरंत इसकी शिकायत Public Authority for Manpower में करते हैं। PAM ने इस तरह की कंपनियां, जिनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, कार्यवाई कर रही है।
कई कंपनियां का लाइसेंस हुआ रद्द और कइयों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया
बताते चलें कि लोगों को धोखा देने वाली कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। वही इनमें कई ऐसी कंपनियां भी शामिल है जिनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह सारी कंपनी सबसे पहली सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा उन लोगों को निशाना बनाती हैं जिन्हें घरेलू कामगारों की आवश्यकता है। कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए उनसे पैसा भी लेती हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि यह फ्रॉड है।