क्वालिटी निकली खराब
OMAN में पानी की क्वालिटी को लेकर चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। Food Safety and Quality Center (FSQC) ने चेतावनी देते हुए लोगों से अपील की है कि उन्हें Al Buraimi brand वाला पानी का बॉटल नहीं पीना चाहिए।
जरूरत से ज्यादा bromate पाया गया है
बताते चलें कि सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि “Al Buraimi” ब्रांड के 200 ml वाले पानी में जरूरत से ज्यादा bromate पाया गया है। इसलिए लोगों को इसे इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।
अधिकारी मार्केट से इस तरह के सभी प्रोडक्ट को निकालने में लग गए हैं। संबंधित अधिकारी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं। जान लें कि ozonation प्रक्रिया की मदद से पानी को डिसिंफेक्ट किया जाता है, जिसमें ब्रोमेट का निर्माण हो जाता है।
यह होती है परेशानी
ब्रोमेट का न तो कोई स्वाद होता है और न ही कोई कलर होता है। अधिक मात्रा में ब्रोमेट के सेवन से nausea, vomiting, diarrhoea और abdominal pain की शिकायत हो सकती है। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।