टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी Toyota Urban Cruiser HyRyder की डिलीवरी शुरू कर दी है. त्यौहारी सीजन में ठीक दिवाली से पहले कंपनी की इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू हो गई है. कंपनी ने जुलाई में इसकी झलक दिखाई थी और पिछले महीने ही इसका प्राइस रिवील किया था.
पेट्रोल का खर्च करे 40% कम
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की सबसे बड़ी खासियत, पेट्रोल के खर्च में होने वाली बचत करना है. इस एसयूवी में टोयोटा की हाइब्रिड कार टेक्नोलॉजी है. इस तरह ये कार पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के कॉम्बिनेशन से चलती है. इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें लगी इलेक्ट्रिक बैटरी को अलग से चार्ज नहीं करना होता है. बल्कि ये खुद से चार्ज हो जाती है. आप इस कार को ड्राइव मोड और इलेक्ट्रिक व्हीकल मोड में से एक पर चला सकते हैं. इस से गाड़ी का माईलेज Higway पर 28-30 तक मिलता हैं
इस एसयूवी में 1.5 लीटर का के-सीरीज इंजन है. इसी इंजन के साथ Maruti Suzuki India ने अपनी Grand Vitara को पेश किया है, जो Toyota Urban Cruiser HyRyder की टेक्निकल सिस्टर कार है. के-सीरीज इंजन के साथ सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इसलिए जब ये कार हाइब्रिड मोड पर चलती है तो 85kW की पावर जेनरेट करती है. ऐसे में ये एसयूवी आम एसयूवी की तुलना में 40% कम पेट्रोल की खपत करती है. कंपनी का कहना है कि उसकी ये हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अभी तक केवल Camry जैसी लक्जरी गाड़ियों में मौजूद थी, पहली बार उसने इसे एक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया है, जो 2×2 और 4×4 व्हील ड्राइव के साथ आती है
10.48 लाख रुपये है कीमत
Toyota Urban Cruiser HyRyder की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है. ये Maruti Grand Vitara से थोड़ी महंगी है. ये कार माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है. हाइराइडर और ग्रैंड विटारा दोनों ही कार को टोयोटा के बिदादी संयंत्र में तैयार किया जा रहा है. Urban Cruiser HyRyder की अधिकतम कीमत 18.99 लाख रुपये तक जाती है.