मजदूर के अकाउंट में अचानक से 31 अरब रुपये आ गए
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मजदूर के अकाउंट में अचानक से 31 अरब रुपये आ गए। रातो रात मजदूर इतना अमीर हो गया जिसका कल्पना उसने कभी नहीं किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोर मच गया। परिजनों ने बड़े बड़े ख्वाब देखने शुरू कर दिए।
काम बंद रहता है तो काफी परेशानी होती है
सभी ने सोचा कि महंगे कपड़े, बड़े घर, गाड़ियां, गहने अब सब कुछ चुटकी का खेल है। रात भर परिजनों को नींद नहीं आई थी। बताते चलें कि कमालपुर के बिहारी लाल शाक्य राजस्थान में ईंट पथाई का काम करते हैं। हर रोज करीब ₹700 कमाते हैं। लेकिन काम बंद होने के कारण अभी फिलहाल घर पर ही थे। जब काम बंद हो जाता है तब इन्हें काफी परेशानी हो जाती है।
31 जुलाई तक की स्टेटमेंट में कुल 27 खरब 78 करोड़ 58 लाख 13 हजार 894 रुपये की राशि
एक दिन अचानक उनके अकाउंट में बहुत सारे रुपए आने का मैसेज प्राप्त हुआ। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन बिहारी लाल के 31 जुलाई तक की स्टेटमेंट में कुल 27 खरब 78 करोड़ 58 लाख 13 हजार 894 रुपये की राशि दिख रही थी।
एक अगस्त को यह रकम 31 खरब 74 करोड़ 95 लाख 5 हजार 625 रुपये हो गई।
तकनीकी खामी की वजह से अकाउंट में आ गए थे इतने पैसे
बाद में पता चला कि यह सारी गड़बड़ी तकनीकी खामी की वजह से हुई थी। मजदूर के अकाउंट में गलती से इतने रुपए आ गए थे। बाद में बैंक ने यह रकम निकाल लिया था।