फोन स्कैम के जरिए लोगों के साथ ठगी का मामला
बहरीन में फोन स्कैम के जरिए लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। अगर आप भी विदेश काम करने जाते हैं तो सावधान रहने की जरूरत है वरना ठगी करने वाले गैंग आपको परेशान कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक गैंग को इस मामले में पकड़ा है। बताया गया है कि बैंक अधिकारी के साथ मिलकर इन सभी के खाते को बंद कर दिया गया है ताकि यह किसी तरह का लेन-देन ना कर सकें।
करीब BD42,000 का फ्रॉड
बताते चलें कि आरोपियों ने करीब BD42,000 का फ्रॉड किया है। सभी को लोक अभियोजक भेजने की तैयारी की जा रही है। Director-General of the General Department for Combating Corruption and Economic and Electronic Security ने कहा है कि इस गैंग में सभी एशियाई लोग शामिल थे।
कैसे करते थे फ्रॉड?
आरोपी फोन स्कैम के जरिए लोगों के साथ ठगी करते थे। बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस ने उनको पकड़ने में सफलता हासिल की है। अधिकारियों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फ्रॉड में इस्तेमाल सभी मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बहुत सारा रकम बरामद भी कर लिया है।