देशभर में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए सीट बेल्ट के साथ-साथ गाड़ियों में बहुत जल्द 6 एयर बैग की अनिवार्यता भी शुरू कर दी जाएगी. पुरानी गाड़ियां जिनमें एक या दो एयर बैग ही हैं ऐसे गाड़ियों के लिए अब रिट्रोफिटिंग कर सड़कों के काबिल दोबारा से बनाया जाएगा. जानिए विस्तार से अपने गाड़ी में नया एयरपोर्ट लगवाने के बारे में.
देश में हर साल सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. हाल ही में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का भी एक ऐसे ही सड़क हादसे में निधन हो गया.
इसके बाद कारों में एयर बैग को लेकर चर्चा शुरू हो गई. सरकार ने पीछे की सीट पर भी बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया, साथ ही कार में 6 एयरबैग की अनिवार्यता को लेकर भी नियम बनाया गया. हालांकि कुछ कारणों के चलते ये नियम अब 2023 से लागू किया जाएगा.
अब सवाल ये है कि नई कारों में तो दो एयरबैग स्टैंडर्ड फिटिंग के तौर पर मिल रहे हैं लेकिन पुरानी कारों में ऐसा नहीं है. जो लोग अपनी पुरानी कारों को चला रहे हैं और उनमें ऐयरबैग नहीं हैं क्या वे इन्हें लगवा सकते हैं. इसका जवाब है हां, वे भी अपनी कार को सुरक्षित बना सकते हैं. इसके लिए खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा और आसानी से आप अपनी कार को सुरक्षित बना सकेंगे.
कैसे लगवाएं एयरबैग
आपके पास जो भी कार है, उस मॉडल का एयरबैग कंपनी ASC में आपको मिल जाएगा.
मॉडल के आधार पर इनकी कीमत होती है. ये 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति एयरबैग तक आपको उपलब्ध होगा.
पुरानी कार में फ्रंट दो एयरबैग ही लगाए जा सकते हैं, कर्टेन एयरबैग के लिए गाड़ी के डिजाइन में बदलाव करना होता है जो पुरानी कार में पॉसिबल नहीं है.
इसके लिए मैकेनिक आपकी कार के स्टियरिंग व्हील को बदल कर एयरबैग वाला स्टियरिंग लगाएगा.
वहीं दूसरी तरफ डैशबोर्ड को भी कट लगा कर उसको भी एडजस्ट किया जाएगा.
इस बात का ध्यान रखें कि एयरबैग की फिटिंग ASC से ही करवाई जाए.
इसकी फिटिंग में गलती होने पर हादसे के समय एयरबैग न खुले ऐसा भी हो सकता है.
क्या होता है एयरबैग और यह कैसे करता है काम
सड़क दुर्घटना की स्थिति में कार में सफर कर रहे लोगों को एयर बैग सुरक्षित रखता है. आमतौर पर एयर बैग्स कार की स्टीयरिंग व्हील और दोनों साइड में देखने को मिल जाता है. सरकार एक कानून बनाने के ऊपर विचार कर रही है जिसके तहत किसी भी कार में कुल 6 एयरबैग होना अनिवार्य है. अचानक से कार में प्रेशर पड़ने के बाद यह एयरबैग खुल जाता है. जिससे कि सफर कर रहे लोग किसी कठोर चीज में टकराने से बचते हैं. एयर बैग्स में नाइट्रोजन का इस्तेमाल होता है.
क्या गैरकानूनी है?
अब लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि एयरबैग बाद में लगवाना गैरकानूनी तो नहीं है, या इसके बाद भी कार रोड लीगल रहती है. इसका जवाब है हां, एयरबैग लगवाने के बाद भी कार पूरी तरह से रोड लीगल रहती है क्योंकि इसके डिजाइन या रंग में इससे कोई फर्क नहीं आता है. ये एक सुरक्षा उपकरण है न कि कोई एक्सेसरी. ऐसे में सरकार इसे पूरी तरह से लीगल मानती है.
अलग से एयर बैग्स लगवाना कितना सुरक्षित है?
आप भले ही कार में अलग से एयरबैग्स लगवा लें लेकिन क्या यह सुरक्षा के लिहाज से सही है? कभी भी एयर बैग लगाते समय इस चीज की जांच जरूर करेगी वह एयर बैग जिस कार में लगवा रहे हो वह उसी मॉडल के लिए बना हो. एक्सपर्ट का मानना है कि अलग से एयर बैग लगवाने की स्थिति में इस बात की कोई भी गारंटी नहीं रहती है कि दुर्घटना के समय यह एयर बैग काम करे. संभव है कि दुर्घटना की स्थिति में यह एयर बैग काम नहीं करें. हालांकि कुछ हद तक यह कामयाब भी है.