नई इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च
आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार का ही बोलबाला होगा। इसी सोच को ध्यान में रखकर दुनियाभर की कंपनियां ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ जाएगी औरलोग अपने घर बेहतरीन कार लाने की प्लानिंग करेंगे। अभी फिलहाल इन कारों की कीमत अधिक है लेकिन आने वाले दिनों में जरूर कम हो जायेगी। जर्मन ब्रांड ई. जीओ ने अपनी माइक्रो इलेक्टिक कार ( बैटरी वाली कार) ई. वेव.एक्स को 2022 पेरिस मोटर शो में लॉन्च कर दिया है।
क्या है इसकी खासियत?
कार में 3 ड्राइव मोड दिए गए हैं, जो ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स मोड है। 107 बीएचपी जेनरेट करती हैं। एक बार फूल चार्ज होने के बाद 240 किमी का रेंज देती है। इसे चार्ज करने के लिए 11 केडब्लू के माध्यम का इस्तेमाल करना होगा। यह कार कार करीब मिनी कूपर की तरह है। यह 3.41 मीटर लंबी 3 दरवाजे वाली कार है। 23-इंच का रिडिजाइन डेशबोर्ड है। इसमें सेंटर कंसोल और एलुमिनियम स्टाइल प्लास्टिक ट्रिम, वायरलैस चार्जिंग पैड हैं। टचस्क्रीन का इनफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी सुविधा उपलब्ध है।
कितनी होगी कीमत?
यह कार 2022 के आखिरी तक उपलब्ध की जा सकती है। यह फिलहाल रिजर्वेशन के लिए मौजूद है। भारत में अभी फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है। यह ई कार 20 लाख रुपए से शुरू होती है।