सुरक्षा गार्ड ने ही कर ली चोरी
जिस व्यक्ति को घर में सुरक्षा के लिए रखा जाए वहीं अगर लोगों को मुसीबत में डाल दे तो क्या हो। संयुक्त अरब अमीरात में एक ऐसी घटना सामने आई है। एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसी अपार्टमेंट में चोरी कर लिया है जिस अपार्टमेंट में उसे सुरक्षा के लिए रखा गया था। आरोपी के पास अपार्टमेंट का डब्लीकेट चाबी था जिसकी मदद से उसने Dh58,000 चुरा लिया है।
पिछले साल जुलाई का है मामला
बताते चलें कि यह घटना पिछले साल जुलाई का है। महिला ने सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद अपने घर में चोरी की घटना से परेशान हो उठी थी। महिला ने बताया कि उसके पास काफी सारा पैसा था जो उसने घर में ही रखा था।
घर लौटी तो पाया कि उसके बैग से Dh58,000 गायब थे
एक दिन वह बाहर गई और जब घर लौटी तो पाया कि उसके बैग से Dh58,000 गायब थे। जब उसने घर में लगे कैमरा की जांच की तो यह जानकर हैरान रह गई कि यह सारी चोरी सुरक्षा गार्ड ने ही की थी। महिला ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी है।