iPhone 14 production cut and iPhone 15 will be titanium: Apple ने अपना नया iPhone14 हाल ही में लांच किया और इसे बेचने के लिए तमाम ऑनलाइन सेल में लिस्ट किया गया. iPhone खरीदने की होड़ खास करके भारत में जबरदस्त रही और लोगों ने जमकर फोन की खरीदारी की जिसमें आईफोन के पुराने मॉडल पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट ने चार चांद लगाएं.
iPhone 14 के प्रोडक्शन पर रोक.
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 14 के प्रोडक्शन पर एप्पल कंपनी के तरफ से ब्रेक लगाया जा रहा है और साथ ही साथ आईफोन 14 प्लस के प्रोडक्शन पर भी 90% से ज्यादा कटौती करने के लिए एप्पल कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट किए हुए कंपनियों को आदेश दिया है. इन सब के पीछे iPhone 14 का उपभोक्ताओं के बीच में पॉपुलर नहीं होना माना जा रहा है.
iPhone 15 होने जा रहा है शानदार.
iPhone का 15 Version 2 मॉडल में आने वाला है जिसका नाम iPhone15 Pro और iPhone 15 Ultra रखा गया है. प्रो मॉडल में पूरा बॉडी स्टेन्लेस स्टील का होगा वही अल्ट्रा दर्जन पूरा का पूरा टाइटेनियम का होगा.
टाइटेनियम बॉडी के साथ ही आईफोन पहले के मुकाबले अब तक का सबसे हल्का मॉडल लांच करेगा और वही उसमें गिरने टूटने जैसी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
नए मॉडल में फ्रंट कैमरे ज्यादा और मजबूत होंगे और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ आएंगे और यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन भी होगा.
अगर आपने अब तक नए आईफोन का खरीदारी नहीं किया है और 14 से असंतुष्ट है तो आप अगले मॉडल का इंतजार कर सकते हैं.
Apple का चल रहा है अपना ऑफर.
अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के बाद एप्पल ने खुद भी अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एप्पल के सारे प्रोडक्ट खरीदने पर ₹7000 का डिस्काउंट ऑफर किया है. एचडीएफसी बैंक कार्ड धारकों को अतिरिक्त लाभ भी एप्पल ने अपने वेबसाइट पर घोषित किया है.