दो भारतीय प्रवासियों की दुबई में हुई मृत्यु
गुरुवार दोपहर Maliha रोड पर हुए हादसे में दो प्रवासियों की मृत्यु हो गई है। दुबई में हुए इस हादसे में Fujairah निवासी 43 वर्षीय MNP Jaleel और उनके बिजनेस पार्टनर 45 वर्षीय Zubair Nangarathu की ड्राइविंग के दौरान मृत्यु हो गई है। प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहन पर कंट्रोल खोने के बाद यह हादसा हुआ है।
कॉस्मेटिक और फैंसी ज्वेलरी का बिजनेस चलाते थे
बताते चलें कि दोनों बिजनेस मैन का कॉस्मेटिक और फैंसी ज्वेलरी का बिजनेस है जो ओमान और यूएई में लोकप्रिय है। Fujairah में वह पिछले 16 सालों से रह रहे थे।
दोनों भारतीय राज्य केरल से थे
एक सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार दोनों जिगरी दोस्त थे और केरल से थे। उन दोनों को कभी अकेला नहीं देखा गया, दोनों हमेशा साथ रहते थे। अंतिम संस्कार के लिए उनकी बॉडी को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।