2 big incidents took 300 plus people: दक्षिण कोरिया के Seol में हेलोवीन मनाने के दरमियान हुए एक भगदड़ ने अब तक लगभग 160 लोगों की जान ले ली है वही 120 से ज्यादा लोग अभी घायल और गंभीर स्थिति में अस्पतालों में भर्ती हैं. अधिकांश लोग कम उम्र के नवयुवक और लड़कियां थी जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास की थी.
नाइटलाइफ इलाके में शनिवार की रात एकाएक भीड़ बढ़ने के वजह से सेलिब्रेशन के दौरान ही भगदड़ शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुल भीड़ के कैपेसिटी से 10 गुना ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे जिसके वजह से इतनी बड़ी संख्या में कैजुअल्टी हुई.
अधिकारियों ने कहा है कि अब तक की जो स्थितियां हैं इससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती हैं और इसका सही आकलन करने में कुछ और वक्त लग सकता है.
भारत के विदेश मंत्री ने साउथ कोरिया के इस दुर्घटना पर गहरा शोक संदेश जताया है और कहा है कि भारत जरूरतों के लिए साउथ कोरिया के साथ हमेशा मदद के लिए तैयार हैं.
Deeply shocked at the loss of so many young lives due to the stampede in Seoul. Our condolences to the families of those who lost their dear ones. We stand in solidarity with the Republic of Korea during this difficult time.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 30, 2022
वही दूसरे एक घटनाक्रम में सोमालिया में मंत्रालय के सामने एक एक कर दो कार में धमाके कर दिए गए हैं जिसमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार 130 लोगों से ज्यादा का देहांत हो गया है. तुम आलिया की राजधानी मोगादिशु में हुए शिक्षा विभाग के बाहर एक कार ब्लास्ट ने कई लोगों की जान ली तो वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित एक व्यस्त रेस्टोरेंट के सामने एक कार विस्फोट ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली.
#BREAKING Death toll from Somalia twin bombings climbs to 100: president
— AFP News Agency (@AFP) October 30, 2022
दोनों घटनाक्रम में मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा लोगों की जाने कल शनिवार को चली गई जिसे विश्व के कैलेंडर में एक काला दिन के तौर पर देखा जाएगा.