Shriram Finance Fixed Deposit Online opening: भारतीय बाजार में अगर सुरक्षित रुपए कमाने हैं तो लोग इसके लिए सबसे ज्यादा भरोसा फिक्स डिपॉजिट पर करते हैं जिसमें मार्केट के उतार-चढ़ाव से बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है, या कहे तो ना के बराबर होता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लगभग सारे बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाए हैं.
भारतीय मार्केट में फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा भी कई और अन्य विकल्प मौजूद हैं जो मार्केट के उतार-चढ़ाव से बेपरवाह होकर एक फिक्स डिपाजिट के तरह आपको हर महीने या 3 महीने या 6 महीने या साल भर के साथ साथ में मैच्योरिटी पर पैसे वापस करते हैं.
Shriram Finance पर 10.4% तक का है ब्याज.
श्रीराम फाइनेंस पर अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो 5 साल के लिए आपको 8.9% तक का ब्याज दिया जाएगा वहीं अगर आप इस ब्याज को मैच्योरिटी या प्रति महीने ऑटोरिन्यू में रखते हैं तो यह ब्याज दर आपको 10.4% के प्रभावी दर पर तक पहुंच जाएगा.
Shriram Finance में पैसा भी है सुरक्षित.
बैंकों की तरह फिक्स डिपाजिट लेने वाले सारे कंपनियों का रेटिंग किया जाता है जिसमें श्रीराम फाइनेंस को SCUF Fixed Deposit rated MAA+ with Stable Outlook ensuring Safety & Security का दर्जा मिला हुआ है.
Shriram Finance Online Fixed Deposit
आपको सिक्स डिपाजिट खुलवाने के लिए श्रीराम फाइनेंस के वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको अपना KYC कर आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा. आप यह फिक्स डिपाजिट अपने नजदीकी श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में भी जाकर खुलवा सकते हैं. इस डिपोजिट के तहत महज़ 5 साल में आपको आपका पैसा 1.54 गुना तक बढ़ जाएगा.
1 लाख के बदले 1.54 लाख मिलेंगे