उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके
नेपाल में आए भूकंप के झटकों से रात करीब 01 बजकर 57 मिनट पर भारत के कई इलाके कांप गए। दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इस समय कुछ लोग सो रहे थे तो कुछ लोग ऑफिस में ड्यूटी कर रहे थे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सभी उठकर अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
6 लोगों की मृत्यु
बताते चलें कि भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। नेपाल में भूकंप के कारण जान-माल की नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बिल्डिंग गिर जाने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। रात में भूकंप आने इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इस समय तक लोग सोए रहते हैं और नींद से अचानक जगने के बाद उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें, कहां भागे। ऐसी स्थिति के लिए अगर टीम आप को पहले से ही ट्रेन किया जाए तो नुकसान से बचा जा सकता है।
इसलिए कुछ जरूरी बातों को अपने दिमाग में पहले से ही सेट रखें ताकि भूकंप आते ही आप अपना बचाव आसानी से कर सकें।
भूकंप आने पर सबसे पहले अगर घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिले तो तुरंत इधर उधर भागने के बजाए कुर्सी, टेबल या फिर किसी भी मजबूत फर्नीचर के नीचे खुद को छुपा लें। फर्नीचर को हाथों से कसकर पकड़ लें। अपना सिर नीचे की तरफ झुकाकर रखें।
अगर भूकंप के समय ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर रोककर उसी में बैठे रहें। ध्यान रहे कि गाड़ी को किसी भी बिल्डिंग पेड़ के आसपास ना रोकें।
अगर आपको घर से भागने का मौका मिलता है तो ऐसी जगह पर ना पाते जहां पर बिजली के खंभे हो या फिर अगल बगल में इमारत हो। अगर आपके पास भागने का समय है तो तुरंत घर से निकलकर अपने घर के आस-पास के खुले मैदान में चले जाए। ध्यान रखें कि आपको घर से भागकर खुले मैदान में जाना है किसी ऐसी संकरी गली में नहीं जिसके आगे पीछे बड़ी बड़ी इमारत हो।
अगर आप घर से बाहर नहीं जा रहे हैं और घर के अंदर ही छुपने की कोशिश कर रहे हैं तो कांच की खिड़की, किचन, झूमर या फिर ऐसी वस्तु के पास न जाएं जिसके गिरने का खतरा हो या जो भूकंप के झटकों से गिर सकता है। इसके अलावा हमेशा अपने दिमाग में एक बात याद रखें कि कहां पर सामान के गिरने की संभावना है। भूकंप के दौरान वहां पर ना जाए।
यदि ध्यान रखें कि भूकंप आने के बाद आफ्टरशॉक भी आते हैं। इसलिए हमेशा अपने बचाव के लिए दिमाग को तैयार रखें।
इस दौरान व्हाट्सएप समेत सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारियां तेजी से फैलने लगती है। ऐसी स्थिति में केवल आधिकारिक सूत्रों के द्वारा दी जा रही जानकारी का ही भरोसा करें। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा पल पल दी जा रही जानकारियों से अपडेट रहें।
अपने घर में बिजली से चलने वाले करीब सारे उपकरणों को बंद ही रखें और कोशिश करें कि जरूरत के हिसाब से कम से कम उपकरण ऑन हो।
अगर आपके घर में छोटे बच्चे और बुजुर्ग हो तो उन्हें अपने आसपास ही रखें। कभी उन्हें अकेला ना छोड़े।