पैसे की हानि से बचने के लिए यह करें
लोग अपने परिवार की बेहतरी और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कमाए गए रुपए को लक्ष्मी के रूप में देखा जाता है। घर में लक्ष्मी बनी रहे इसके लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए। कड़ी मेहनत के बावजूद कुछ ऐसी गलतियां होती है जिससे पैसे की हानि हो सकती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर आप पैसे की हानि से बच सकते हैं।
इधर उधर न रखें या फेंके पैसों को
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह पैसे को संभाल कर नहीं रखते हैं और जहां तहां फेंकते हैं। यह बहुत ही खराब आदत है जिसे तुरंत सुधार लेना चाहिए। पैसे को हमेशा ही एक निश्चित स्थान पर रखें। पैसे को तिजोरी या पर्स में रखना चाहिए। अगर आपकी भी आदत पैसे इधर उधर रखने की है तो ऐसा न करें। पैसों को एक निश्चित स्थान पर ही रखें। इसलिए आप इस तरह की सोच सकते हैं कि पैसों को इधर से रखने के बाद व्यक्ति भूल जाता है इससे पैसों की हानि होती है।
थूक लगाकर पैसे गिनने से बचें
अगर आप की भी आदत पैसों पर थूक लगाकर गिरने की है तो उसे तुरंत सुधारें। ऐसा माना जाता है कि पैसे लक्ष्मी है और पैसों पर थूक लगाकर गिनना पैसों का अपमान है। इसे आप इस तरह भी देख सकते हैं कि थूक लगाने से मुंह में बैक्टीरिया और वायरस चले जाए हैं। इससे व्यक्ति के बीमार होने की संभावना बढ़ती है और जब कोई बीमार होता है तो पैसे की हानि निश्चित है। इसलिए थूक लगाकर पैसे गिनना स्वास्थ्य के लिहाज से बिलकुल ठीक नहीं है।
जिस पर्स में नोटों को रखते हैं, उसे साफ रखें
आप जिस पर्स में पैसे लगते हैं उस पर को बिल्कुल साफ रखें। लोगों की आदत होती है कि वह पर्स में रखने वाली पैसे के साथ-साथ कई कागज और गैर जरूरी चीजों को रख देते हैं। यह आदत सही नहीं है। ऐसा करने से आय रुकती है।
कई लोग पैसों को सिरहाने रखकर सोते हैं
अगर आप छोटी-छोटी सिक्कों और नोटों को सिरहाने रख कर सोते हैं तो इस आदत को छोड़ दें। पैसों को हमेशा तिजोरी और अलमारी में ही रखें।
पर्स में पैसों के साथ खाने पीने की चीजें न रखें
लोग अपने खाने पीने का सामान भी पर्स में ही रखते हैं लेकिन उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस पर्स में आप खाने पीने का सामान रख रहे हैं उसमें पैसे न रखें।