जानिए जेफ बेजोस ने क्या कहा
दुनिया में बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा हो रही छटनी चिंता का विषय है। लोग ऐसा मान रहे हैं कि यह मंदी की आहट है। इन्हीं खबरों के बीच दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस का एक बयान सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बड़े खर्चों से लोगों को बचना चाहिए।
अभी निवेश से बचें में है समझदारी
उन्होंने कहा है कि आम जनता किसी भी बड़े फैसले खास कर गाड़ी या घर या फिर किसी तरह के महंगे सामान को खरीदने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि भयंकर मंदी आने वाली है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि अपने पैसे को बचाएं। उन्हों कहा कि आर्थिक स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए अमेरिकी परिवारों को रेफ्रिजरेटर, या एक नई कार जैसी वस्तुओं में निवेश नहीं करना चाहिए।
अभी फिलहाल अमेजन, बायजुस, फेसबुक, ट्विटर समेत कई कंपनियों ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। लोग इस तरह की बातों से परेशान हैं और ऐसे में जेफ बेजोस की राय उन्हें कितनी पसंद आती है देखने वाली बात होगी।