JIO ने दिल्ली एनसीआर में 5G नेटवर्क सेवाएं शुरू कर दी हैं और लोगों को नेटवर्क मिलना भी शुरू हो गया है. हैदराबाद बेंगलुरु समेत कई अन्य शहरों में यह सेवा पहले से ही चालू था. अगर आपको नए 5G फोन लेने का कम बजट है तब भी आपको प्रीमियम क्वालिटी फोन Amazon के इस Deal में मिल जाएगा.
OnePlus पर Amazon दे रहा है Discount
प्रीमियम फोन पर अमेजॉन ने डिस्काउंट देना शुरू किया है. बात अगर सबसे सस्ते वनप्लस के 5G फोन के बारे में करें तो वह OnePlus Nord CE2 Lite 5G है. इस फोन को आप अभी सबसे सस्ते कीमत पर ले सकते हैं.
- MRP: 19999
- Offer Price: 18999
- Discount offer: 5% ICICI Amazon Credit Card
- Effective Price: 17999 Rs
Business Account पर चल रहा हैं धमाकेदार ऑफर.
अगर यही फोन आप अगर अमेजॉन पर बिजनेस अकाउंट के जरिए ऑर्डर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको महज ₹16100 देने होंगे और Offer मिलाने के उपरांत ₹15600 देने होंगे. फोन पर लागू 28% का जीएसटी आपके जीएसटी खाते में जोड़ दिया जाएगा जिसको आप रिफंड या अन्य जीएसटी पेमेंट में एडजस्ट कर सकते हैं.
Flipkart वाले TV Sales ज़रूर जानिए: Flipkart ने शुरू किया TV Sale. दाम केवल 4999 रुपये से शुरू. Federal, PNB बैंक वालों को 3 हज़ार का डिस्काउंट