आम लोगों के लिए अब राष्ट्रपति भवन सप्ताह के 5 दिन खुले रहेंगे जिसमें आम लोग जाकर राष्ट्रपति भवन घूम सकेंगे. अगले महीने से शुरू होने वाले इस सुविधा से लाखों लोग अपने राष्ट्रपति भवन का अवलोकन कर सकेंगे. घूमने और देखने के लिए समय और दिन इत्यादि तय कर दिए गए हैं.
दिन और समय घूमने के लिए.
सार्वजनिक किए गए जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन आप बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को घूम सकेंगे और इसके लिए आपको सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक का समय दिया जाएगा.
राष्ट्रपति भवन के अलावा लोग राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कंपलेक्स को 6 दिन घूम सकेंगे जिसमें सोमवार को छोड़कर बाकी सारे दिन सुबह 10:00 से 4:00 बजे का समय दिया जाएगा.
प्रत्येक शनिवार को लोग Change of Guard Ceremony का अवलोकन कर पाएंगे. इसके लिए सुबह 8:00 से 9:00 का समय है. इस कार्यक्रम में भारत के पुराने मिलिट्री ट्रेडीशन के तहत प्रत्येक वीक में राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड की नई तैनाती होती है और इसका नजारा काफी भव्य होता है.
कैसे बुक होगा टिकट.
टिकट बुकिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour का सहारा लेना होगा. घूमने के लिए वयस्क नागरिकों को महाराज 50 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा वहीं आठ साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह शुल्क माफ़ है.