Black Friday sale में मिलेगा सस्ते में फोन
फ्लिपकार्ट पर Black Friday sale में कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं। अगर आप रियल में स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे ध्यान रहे कि ब्लैक फ्राईडे शील केवल 30 नवंबर तक ही लागू होगा। ICICI Bank cards, Kotak Bank cards और Citi Bank cards की मदद से सेल पर 12 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल जायेगा। इसके साथ ही और भी कई डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है और फोन की कीमत कम कराई जा सकती है।
Motorola Edge 20 Fusion 5G
Motorola Edge 20 Fusion 5G (128 GB ROM + 6 GB RAM) variant ₹24,999 के बजाए फ्लिपकार्ट पर ₹18,999 में ही मिल रहा है। बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करके इसका प्राइस ₹17,500 तक किया जा सकता है। इसमें 6.67-inch Full HD+ AMOLED display और primary triple camera setup की सुविधा है।
POCO X4 Pro 5G
POCO X4 Pro 5G (128 GB ROM + 6 GB RAM) को ब्लैक फ्राइडे सेल में ₹17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। ₹17,000 तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठाया जा सकता है। फोन में 6.67-inch Full HD+ Super AMOLED Display, 5,000mAh battery और एक triple camera rear setup है।
realme 9 5G SE
Realme 9 5G SE (128 GB ROM and 6 GB RAM) variant ₹24,999 की जगह ₹19,999 में ही मिल जायेगा। इस फोन पर ₹17,500 का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है। 6.6-inch Full HD+ Super AMOLED Display, 5,000mAh battery और एक triple camera rear setup है।
Motorola g82 5G
Motorola g82 5G (6 GB RAM + 128 GB ROM) variant को ₹23,999 के बदले ₹19,999 में भी खरीदा जा सकता है। इस फोन पर ₹17,500 का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है। 6.6-inch Full HD+ Super AMOLED Display, 5,000mAh battery और एक primary triple camera rear setup है।