उछाल पर है इस कंपनी का शेयर
ब्रोकरेज Anand Rathi का मानना है कि IT कंपनी Cyient के शेयर लेना सही रहेगा क्योंकि मंगलवार को सुबह 9.34 बजे शेयर उछाल पर था। अभी फिलहाल यह ₹800 के ऊपर है यही वजह है कि इसे लेने की सलाह दी जा रही है। इस आईटी कंपनी का मार्केट कैप ₹8,948.57 crore है।
अगले वित्त वर्ष में कंपनी के सेल और सर्विस में तेजी देखने को मिल सकती है
बताते चलें कि ऐसा माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष में कंपनी के सेल और सर्विस में तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 200% interim dividend दिया है। Anand Rathi ने इस कंपनी को बाय टैग दिया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 79.10 पर्सेंट रहा है।
निवेशकों को हुआ है फायदा
दुसरी तिमाही में कंपनी का ग्रोथ देखने को मिला है। कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 9.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी 1 हज़ार से अधिक का फायदा दे सकती है।