प्रवासी खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं
भारत से बड़ी संख्या में प्रवासी खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। कई ऐसे कामगार भी सामने आते हैं जो खाड़ी देशों से अवैध तरीके से सोने की तस्करी करते हैं। ऐसी स्थिति में भारत में खाड़ी देशों से प्रवासी सोने की कोशिश करते हैं जिसके लिए एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
एयरपोर्ट पर अधिकारी नई तकनीक के साथ-साथ अपनी चौकस निगाहों के साथ में खड़े रहते हैं ताकि अवैध तरीके से सोने के साथ प्रवेश की कोशिश कर रहे आरोपियों को पकड़ा जा सके।
IGI AIRPORT पर दो भारतीयों को पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार IGI AIRPORT पर इसी तरह के मामले में दो भारतीयों को पकड़ा गया है। पता चला है कि दोनों भारतीय नागरिक दुबई से आ रहे थे। एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने जब उनकी तलाशी ली तो होश उड़ गए। उनके पास लाखों की सोने की ज्वेलरी बरामद की गई है।
Rs. 94.8 lakhs की ज्वेलरी की गई बरामद
आरोपी दुबई से आए थे और उनके पास 1849 gms की सोने की ज्वेलरी बरामद की गई। बरामद ज्वेलरी की कीमत Rs. 94.8 lakhs है। मेहंदी में आगे की जांच जारी है।
भारत सरकार ने विदेश से सोना लाने पर लिमिट लगा दिया है, जिसका पालन करना अनिवार्य है वरना पकड़े जाने पर आरोपी को सजा मिलेगी।
AirCustoms@IGIA arrested 2 Indian nationals arriving from Dubai, after 1849 gms of undeclared gold jewellery valued at Rs. 94.8 lakhs was recovered and seized from their baggage. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/TppvVm09Ys
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) November 29, 2022