RBI guidelines के मुताबिक केवाईसी कराना अनिवार्य
Punjab National Bank ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि RBI guidelines के मुताबिक केवाईसी कराना अनिवार्य है। केवाईसी लिमिट समय में ही कराना अनिवार्य है। ग्राहक KYC नहीं कराता है तो उसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। PNB के द्वारा ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है।
12 दिसंबर 2022 तक केवाईसी कराना अनिवार्य
अपने ट्वीट में बैंक ने कहा है कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक सभी को केवाईसी कराना जरूरी है। अगर आपने 30 सितंबर 2022 से केवाईसी नहीं कराया है तो 12.12.2022 के पहले kyc कराना जरूरी है। अपने नजदीकी शाखा में जाकर kyc जरूर करा लें। ऐसा नहीं करने पर ट्रांजैक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आपका kyc हो गया है या है बाकी, ऐसे करें चेक
वहीं ट्वीट में एक व्यक्ति ने पूछा है कि कैसे पता करें कि kyc हो चुका है या बाकी है तो इसके लिए customer care service 1800 180 2222/ 1800 103 2222 (toll-free)/ 0120-2490000 (tolled number) पर संपर्क कर सकते हैं। अपने ट्वीट में बैंक ने इस बात की जानकारी दी है।
Points to be noted 👇🏻
Remember: KYC updation is mandatory as per RBI guidelines.
Beware: Bank does not call & request personal information of customers for KYC updation.#KYC #Banking #SmartBanking #FoolTheFraudster pic.twitter.com/f6WohISarL
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 20, 2022