बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है
प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक Yes Bank ने अपने 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। अगर आप इस बैंक में FD की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानना आपके लिए जरूरी है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें आज यानी कि December 9, 2022 से लागू हैं। बैंक के 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 3.25% से लेकर 6.75% तक के ब्याज का लाभ मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75% से लेकर 7.50% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।
इतना मिल रहा है फायदा
बताते चलें कि 7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.25% की ब्याज दर, 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 3.70% की ब्याज दर, 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.10% की ब्याज दर, 91 दिनों से 180 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 4.75% की ब्याज दर, 181 दिनों से 271 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर 5.50% की ब्याज दर, 272 दिनों से 1 वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर 5.75% की ब्याज दर, 1 वर्ष से 36 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7.00% की ब्याज दर, 36 महीने से 120 महीने में मैच्योर होने पर 6.75% की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
इन स्पेशल एफडी स्कीम का भी उठाएं लाभ
वहीं बैंक ने 12 अक्टूबर 2022 को एक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट 20 महीना से 22 महीने के FD पर आम जनता को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% के ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 09-December-22 को येस बैंक ने 30 महीने की स्पेशल FD स्कीम की शुरुवात की है जिसमें आम पब्लिक को 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% तक का ब्याज लाभ मिल रहा है।