Tata Group जो केवल नमक ही नहीं बल्कि हवाई जहाज तक में कारोबार करती है उसने कुछ समय पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Apple के मैन्युफैक्चरिंग को भी भारत में शिफ्ट किया है. भारत में अब एप्पल प्रोडक्ट बनने लगे हैं और साथ ही साथ चीन में चल रहे दिक्कतों के वजह से अब भारत में एप्पल के आईपैड भी निर्माण होने की बातें आम हो रही है.
भारत में सस्ता होगा iPhone
भारत में स्वदेशी निर्माण को लेकर कई प्रकार की है टैक्स रिबेट और साथ ही साथ अन्य छूट मुहैया कराए जाते हैं जिसके तहत विदेशों से आयात होने वाले iPhone के जगह मेड इन इंडिया iPhone मुकाबले सस्ते होंगे.
अभी मौजूदा स्थिति में भारत में विदेशों से iPhone के parts मंगाकर असेंबलिंग की जाती है लेकिन जल्द ही भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के साथ ही इसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके लिए टाटा पहले से ही हाथ बढ़ा चुका है.
TATA खुद बेचेगा Apple product.
टाटा ग्रुप में नया फैसला लेते हुए बताया है कि वह पूरे देश भर में 100 एक्सक्लूसिव Apple products showroom खोलेगा जोकि Tata Croma से बिल्कुल अलग होगा. इन शोरूम पर केवल एप्पल के मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप और अन्य गजट मिलेंगे.