त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद से ऑनलाइन सेल को बढ़ावा देने के लिए फ्लिपकार्ट में दोबारा से तेल लगाया है जो 16 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक चलेगा. वही फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर के लिए यह सेल आज मध्यरात्रि 15 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा. अगर आपने दिवाली सीजन में ऑनलाइन सामान नहीं खरीदा है तो यह आपके लिए दोबारा से एक बढ़िया मौका मिलने वाला है आइए महत्वपूर्ण ऑफर के बारे में जानते हैं.
मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक पर 80% तक का ऑफ.
फ्लिपकार्ट ने अपने सेल में फिर से एप्पल मोबाइल को भी शामिल किया है वहीं अन्य एंड्राइड मोबाइल फोन ब्रांड भी इस खेल का हिस्सा है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टेलीविजन फ्रिज रेफ्रिजरेटर इत्यादि पर भी फ्लिपकार्ट में 80% तक के डिस्काउंट का दावा किया है.

बजट में है कई ऑफर.
महज ₹49 से घर के साजो समान वाली वस्तुएं और साथ ही साथ ₹99 से खाने-पीने के अन्य सामान की बिक्री फ्लिपकार्ट इस सेल के दौरान करेगा. फ्लिपकार्ट में होम इंप्रूवमेंट सेक्शन में ज्यादा ऑफर लगाया है और साथ ही साथ फैशन वाले कैटेगरी में भी ढेर सारे ऑफर रखे हैं.

इन लोगों को मिलेगा अलग से डिस्काउंट.
फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के साथ-साथ आप अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% अनलिमिटेड कैशबैक मुहैया कराया जाएगा वहीं मौजूदा वक्त में चल रहे ऑफर के अनुसार आईडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक कस्टमर को 10% और अधिकतम ₹3000 तक का डिस्काउंट भी मुहैया कराया जा रहा है.





