FD पर अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Bank of Maharashtra (BOM) ने FD पर अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है। 7 दिन से लेकर 5 साल से ऊपर में मैच्योर होने वाली FD पर 2.75% से 5.75% का लाभ मिल रहा है। यह ब्याज दरें 15th December 2022 से लागू होने वाला है। (Maha Dhanavarsha) scheme के जरिए 400 दिन की FD पर 6.30% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 2 करोड़ से कम राशि पर यह ब्याज दर लागू होगा।
इतना मिल रहा है ब्याज दर का लाभ
7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.75% की ब्याज दर, 31 से 45 दिनों में परिपक्व होने पर 3% की ब्याज दर, 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.50% की ब्याज दर और 91 से 119 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.50% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 120 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.75% की ब्याज दर, 181 से 270 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर 5.50% की ब्याज दर, 1 वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर 6.15% की ब्याज दर, 1 साल से 3 साल तक की एफडी पर 6% की ब्याज दर, 3 साल से 5 साल से अधिक की अवधि की एफडी पर 5.75% के ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
सीनियर सिटीजन को अधिक मिलेगा ब्याज दर
वहीं Bank of Maharashtra, 300 दिन की FD पर 5.85% के ब्याज दर और 400 दिन के लिए (Maha Dhanavarsha) स्कीम पर- 6.30% के ब्याज दर का लाभ मिलेगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन को ब्याज दरों पर 0.50% एक्स्ट्रा रेट मिलेगा।